Tata Motors Tata Magic

Quick
Links

टाटा मैजिक और विंगर सडकों पर उतरीं

दिनांक: टीएनएन, १९ जून २००७, सुबह ०४.०७ बजे

शेयर करें

पुणे: करीब १८ महीने पहले एस का लॉन्च करने के साथ गुड्स कैरियर थ्री व्हीलर सेगमेंट में उतरनेवाली टाटा मोटर्स अब उसी वाहन के पैसेंजर संस्करण के साथ सफलता को दोहराने के लिए उत्सुक है. जिसका नाम है मैजिक. दुनिया की दूसरी विशालतम हैवी बस मेकर, टाटा मोटर्स ने सोमवार को दो बसें लान्च कीं जिसे वह ``लास्ट माइल ट्रैवल'' कहती है, मैजिक और बडे वाहन, मैक्सिवान जिसे विंगर कहा जाता है. बाद वाले नाम को रेनो ट्रैफिक से लिया गया है.

रू.२.६० लाख (एक्स शोरूम, पुणे) की मैजिक देश के अर्ध-शहरी और ग्रामीण भागों में चलनेवाली छह सीटर थ्री व्हीलर की जगह लेने की अपेक्षा है. इस चार से सात सीटर वाहन में १६ हॉर्सपावर वाला डीजल इंजिन है, जो कार्गो कैरियर के समान है. दोनो नए लॉन्च किए गए वाहन उत्सर्जन के मानकों को पूरा करते हैं. ``इन वाहनों के साथ हम बाजार के सभी विभागों, लक्जरी, बजट और आराम को अपना लक्ष्य बना रहे हैं,'' पीएम तेलंग, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल बेजनेस यूनट ने कहा. उन्होंने कहा कि सीएनजी से चलनेवाले इंजिन से युक्त मैजिक को इस वित्त वर्ष में आगे चलकर लॉन्च किया जाएगा. दोनों बसें वर्तमान में पुणे प्लांट में बनाई जा रही हैं जब कि एस भी अच्छा व्यवसाय कर रही है. यहां पर थोडी जगह कम पड रही है इसीलिए हम मैजिक को उत्तराखंड प्लांट में ले जाएंगे,'' ऐसा तेलंग का कहना है. कार्गो संस्करण एस को उत्तराखंड प्लांट में असेंबल किया जाएगा. इसमें प्रति महीने ५,०००-७,००० वाहनों का उत्पादन करने की आरंभिक क्षमता है. मैजिक का उल्लेख करते हुए श्याम मणि, वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग, कमर्शियल वेहिकल्स, टाटा मोटर्स ने कहा, `` हम एक नया विभाग बना रहे हैं क्योंकि बाजार के इस सेगमेंट में सात सीटर वाहन नहीं है. यह तीन पहिया वाहनों से भरा बाजार है और यहां भी एस जैसी ही स्थिति है जब वह लॉन्च किया गया था. मोनोकॉक नौ- १३ सीटर विंगर भी नया सेगमेंट है.''

पिछले साल एस की ७०,००० यूनिटें बेच चुकने के बाद यूएस डॉलर ७.२ बिलियन की टाटा मोटर्स को इस वित्त वर्ष में २५ प्रतिशत बिक्री बढने की आशा है यद्यपि रफ्तार बनाए रखने के लिए अन्य उत्पादकों ने भी हाल ही में इस सेगमेंट में उत्पाद पेश किए हैं.

०६-०७ में गुड्स कैरियर थ्री व्हीलर सेगमेंट १.७० लाख यूनिट था जब कि पैसेंजर कैरियर ने ३.८५ लाख यूनिटें बेची थीं. कुल मिलाकर तीन पहिया सेगमेंट की बिक्री ५.५६ लाख वाहन थी और मैजिक ने तीन सीटर थ्री व्हीलर के बजाय छह सीटर थ्री व्हीलर को लक्ष्य बनाया था.

टाटा मोटर्स का बस पर ध्यान केंद्रित करने से साल के दौरान आगे चलकर अपने इंटरनेशनल पोर्टफोलियो, ग्लोबस और स्टारबस से नई बसों के लॉन्च के साथ बल मिलेगा,

नई लॉन्च हुई बसों को टाटा कमशिॅयल वेहिकल डीलर्स के पास आज से ही भेजा जाएगा, लेकिन जिन क्षेत्रों में कोई भी कमर्शियल वेहिकल डीलर नहीं है, वहां पर वे पैसेंजरकार डीलरशिप के पास जा सकती हैं, श्री तेलंग ने कहा.

हमें फॉलो
कीजिए