Tata Motors Tata Magic

Quick
Links

टाटा मोटर्स २ नए वाहनों के साथ `मैजिक' की चाहत रखती है.

दिनांक: १८ जून २००७, रात ८.५० बजे

शेयर करें

पुणे: अगले साल अपनी महत्वाकांक्षी स्मॉल कार लॉन्च से पहले टाटा मोटर्स ने सोमवार को मास ट्रांसपोर्ट पैसेंजर वेहिकल- मैजिक को अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक एस के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है साथ ही एक ऊँची क्षमता वाले वैन - विंगर का भी उद्घाटन किया गया. ५-८ लोगों की बैठने की क्षमता वाले मैजिक की कीमत रू.२.६ लाख (एक्स शोरूम पुणे) रखी गई हैं जब कि विंगर, जिसकी तीन किस्में हैं और बैठने के लिए ग्यारह प्रकार की अलग अलग व्यवस्थाएँ हैं, की कीमत रू.४.७ लाख रखी गई है. दोनों ही वाहन पहले डीजल पर चलनेवाले थे और कंपनी ने मैजिक के सीएनजी संस्करणों को सडक पर लाने की योजना बनाई है और विंगर की सीएनजी तथा पेट्रोल दोनों ही किस्में लाने की योजना है. ``मैजिक भारत में लोगों के सफर का अंदाज बदलने का टाटा मोटर्स का उपक्रम है. ये सुरक्षित, आरामदायक, और चार पहिया पब्लिक ट्रांसपोर्ट है. यह एक आम जनता कार है,'' ऐसा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग, कमर्शियल वेहिकल्स) श्याम मणि ने पत्रकारों को बताया. उन्होंने कहा कि कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में दो उत्पाद बेचेगी. लेकिन टाटा मोटर्स के अधिकारी वर्तमान साल में बेचे जानेवाले वाहनों की संख्या पर चुप्पी साधे रखी. मणि ने कहा,``बाजार विशाल है और हम इस क्षेत्र में प्रभुत्व बनाना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा कि दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी शुरू में पुणे प्लांट में अपने वाहनों का उत्पादन करेगी. ``यदि जरूरत पडी तो हम अपने उत्तराखंड प्लांट में भी उत्पादन करेंगे.''

हमें फॉलो
कीजिए