Tata Motors Tata Magic

Quick
Links

भारत का लोकप्रिय लास्ट माइल पब्लिक ट्रांसपोर्ट ब्रांड- टाटा मैजिक ने तीन लाख बिक्री का पडाव पार किया

दिनांक: २१ सितंबर २०१५

शेयर करें

संख्या में मैजिक है

Media Press Releases Media Press Releases

मुंबई: टाटा मोटर्स ने अपने सबसे लोकप्रिय पब्लिक ट्रांसपोर्ट वेहिकल टाटा मैजिक की बिक्री में ३ लाख का उल्लेखनीय पडाव छूकर अपने लास्ट माइल पब्लिक ट्रासंपोर्ट पोर्टफोलियो में नया कीर्तिमान हासिल किया है. कंपनी के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि माल ढोनेवाले वाहन से हटकर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट वेहिकल को पंजीकरण के अलावा यात्री परिवहन के लिए उपयोग में लाए जाने के लिए राज्य या क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की अनुमति, परमिट की जरूरत होती है. इन अनुमतियों को हासिल करने पर ही ऑपरेटर इन वाहनों को सडक पर चला सकताहै. टाटा मैजिक के साथ टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में ८५% से अधिक की बाजार में हिस्सेदारी के साथ लास्ट माइल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट वेहिकल इंडस्ट्री की जटिल व्यवस्था को तोडने में सफलता हासिल की है.

टाटा मैजिक को अपने सेगमेंट में बेजोड़ ब्रांड इक्विटी का लाभ मिला है और यह स्मार्ट शहरों के कार्यक्रम में ऐसे वाहन प्रदान करके अपना योगदान देगा, हर मौसम को झेलेंगे, स्टाइलिश, चार-व्हीलर, सुरक्षित और आरामदायक यात्री वाहन होंगे, जो उत्सर्जन के नजरिए से बेहतर है और बेहतर ऑपरेटिंग किफायत प्रदान करता है। पिछले कुछ वर्षों में, टाटा मैजिक को विभिन्न सरकारी हितधारकों - जिला प्राधिकरण / परिवहन प्राधिकरणों और शहरी विकास मंत्रालय से सराहना मिली है. यह तीन पहिया वाहनों की जगह लेने के लिए एक आदर्श वाहन है और भारत के शहरी व ग्रामीण बाजारों में इससे लास्ट माइल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रूप खिल उठेगा.

श्री रवि पिशारोडी, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, कमर्शियल वेहिकल बिजनेस यूनिट के अनुसार,``आज टाटा मैजिक के ३,००,००० वाहनों की बिक्री करके हमने फिर से अपने ग्राहकों को दिए जानेवाले महत्व और विश्वास को पूरे आत्मविश्वास के साथ साबित किया है. मैजिक की सफलता हमारी इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता और दमदार ग्राहक उन्मुखता का प्रमाण है. बाजार में ८५% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ टाटा मैजिक ने लास्ट माइल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में क्रांति ला दी है. हमारे ग्राहकों ने हमें जो समर्थन दिया और विश्वास जताया है उसके लिए हम गर्व का अनुभव करते हैं जिसकी मदद से हम इस पडाव पर पहुंच पाए हैं. विशालतम और शक्ति के साथ उभरते नेटवर्क के साथ निरंतर सुधार, नए लॉन्च और विशिष्ट मार्केटिंग के हस्तक्षेपों के साथ हम स्मॉल कमर्शियल वेहिकल उद्योग में अपना दमदार स्थान बनाए रखेंगे और लंबी कुलांचे भरेंगे.

भारत में कमर्शियल वाहन उदयोग में अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के मन और जरूरतों को समझने में गहरा ज्ञान हासिल किया है. कंपनी ने छोटे यात्री वाहनों की संकल्पना को आगे ले जाते हुए पूरी तरह से एक नए मार्केट सेकगमेंट को निर्मित करने की ग्राहकों की जरूरत को पहचाना है. एस प्लेटफॉर्म पर उल्लेखनीय सफलता से विकसित टाटा मैजिक को जून २००७ में पेश किया गया था जो भारत का पहला छोटा कमर्शियल फोर व्हीलर पब्लिक ट्रासंपोर्ट था. टाटा मैजिक को तीन पहिया वाहनों से भरे शहरी और ग्रामीण बाजार में एक आरामदायक, सुरक्षित, फोर व्हीलर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का माध्यम प्रदान करने के लिए रचा गया था. एस ब्रांड की तरह मैजिक परिवार ने भी कई जीवनों को विकसित करने में मदद किया है और यह भारत के कई उद्यमियों की वृद्धि में सहायक रहा है.

टाटा मैजिक परिवार का जैसे जैसे प्रसार हुआ, टाटा मोटर्स ने देश भर में कोने कोने तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वर्तमान में, करीब १८४ डीलरशिप्स १६०० शोरूम्स के साथ मैजिक वैरिएंट्स बेचते हैं. टाटा मैजिक का उपयोग शहर के अंदर और शहरों के बीच परिवहन के लिए उपयोग में लाया जाता है. टाटा मैजिक भारत के सभी शहरों में बिकती है, लेकिन उसके प्रमुख बाजार हैं राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उडीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश. राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जैसे राज्यों में मैजिक को स्टेज कैरेज परमिट के साथ शहर के अंदर चलने की अनुमति दी गई है. टाटा मैजिक ने गुजरात, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में कई ऑटो रिक्शा की जगह ले ली है.

टाटा मैजिक को टाटा मोटर्स के कमर्शियल वेहिकल्स के लिए चलाए जा रहे ग्रामीण मार्केटिंग पहल के माध्यम से भी बेचा जा रहा है, जिसे नींव के नाम से जाना जाता है. यह एक विस्तृत ग्रामीण प्रोग्राम है जिसका विशेष ध्यान भारत के गॉंवों पर है. इसमें विलेज एक्जिक्यूटिव शामिल हैं जिन्हें टाटा ग्राम मित्र और टाटा किसान मित्र कहा जाता है जो टाटा मैजिक के साथ अन्य उत्पादों को देश भर में स्कूलों सहित गांवों में प्रमोट करते हैं.

मैजिक परिवार लगातार विकास कर रहा है, रणनीतिक रूप से पहचानकर अंतर को पाटते हुए अपने समय से पहले बाजार में निहित अंतर को भर रहा है. इस तरह से प्लेटफॉर्म ने करीब ४ प्रस्तुतियां दी हैं, जो इंजिन के प्रकार और ईंधन के आधार पर हैं. आज मैजिक परिवार में मैजिक डीजल (बीएस४), मैजिक सीएनजी (बीएस४), मैजिक आयरिस डीजल (बीएस४) और मैजिक आयरिस सीएनजी (बीएस४) शामिल है और भविष्य में यह परिवार में और भी किस्मों का इजाफा करता रहेगा. इसके अलावा, वॉरंटी को बढाया गया है और टाटा मैजिक अब २ वर्ष/ ७२००० किमी (जो भी पहले हो) की बेजोड वॉरंटी के साथ आता है.

टाटा मैजिक का उत्पादन पंतनगर प्लांट में होता है, जिसने अगस्त २००७ में अपने कमर्शियल उत्पादन को आरंभ किया था. यह प्लांट ९५३ एकड में फैला है, जिसमें से ३३७ एकड पर वेंडर पार्क है और जमशेदपुर (कमर्शियल वेहिकल्स), पुणे (कमर्शियल वेहिकल्स और पैसेंजर वेहिकल्स) तथा लखनऊ (कमर्शियल वेहिकल्स) के बाद कंपनी का चौथा उत्पादन प्लांट है. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पंतनगर प्लांट में वेल्ड शॉप्स, पेंट शॉप्स, इंजिन और गियर बॉक्स शॉप्स तथा असेंबली लाइन्स का समावेश हुआ है. टाटा मोटर्स ने पंतनगर प्लांट में रू.१००० करोड से अधिक का निवेश किया है और वाहन के लिए वेंडर्स ने प्लांट से सटकर अपने वेंडर पार्क में अपने प्लांट्स स्थापित करने के लिए अतिरिक्त निवेश किए हैं. यह इंटीग्रेटेड वेंटर पार्क के साथ टाटा मोटर्स का पहला प्लांट है ताकि इनवेंटरीज की कीमत कम रहे और जेआईटी (जस्ट इन टाइम) आपूर्ति सुनिश्चित हो. पंतनगर प्लांट में ७३ वेंडर्स करीब ७५% सामानों की आपूर्ति करते हैं.

आज भारत ``मेक इन इंडिया'' का अभियान चला रहा है तो टाटा मोटर्स को गर्व हो रहा है कि टाटा मैजिक ने किस तरह से वैश्विक सीमाओं को पार किया है. आज टाटा मैजिक २० सार्क देशों और अफ्रीकी देशों जैसे अंगोला, बांग्लादेश, भूटान, कान्गो, जिबूटी, इथोपिया, घाना, केन्या, मोजाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, नाइजीरिया, फिलिपीन्स, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका, सुडान, तंजानिया, वियतनाम और जांबिया टाटा मैजिक का निर्यात करता है.

टाटा मोटर्स के बारे में

टाटा मोटर्स लिमिटेड भारत की विशालतम ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसके पास २०१४-१५ में रू.२,६२,७९६ करोड (यूएसडी ४२.०४ बिलियन) का समेकित राजस्व था. अधीनस्थ और असोसिएटेड कंपनियों के साथ टाटा मोटर्स का प्रचालन यूके, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया मे हैं. इनमें जगुवार लैंड रोवर है, इस बिजनेस में दो बेहतरीन ब्रिटिश ब्रांड्स हैं. इसने भारत में फियाट के साथ भी औद्योगिक गठजोड किया है. भारत में सडकों पर चल रहे ८ मिलियन टाटा वाहनों के साथ टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों में देश के बाजार में अग्रणी है और शीर्ष यात्री वाहनों में स्थान रखता है. टाटा कारें, बसें और ट्रक्स की बिक्री यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सीआईएस और रूस में अनेक देशों में बेची जा रही हैं.

हमें फॉलो
कीजिए